Thursday, Mar 20 2025 | Time 00:46 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


युवा इतिहासकार करेंगे भारतीय इतिहास, संस्कृति व संविधान पर मंथन

उदयपुर 07 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली एवं माधव संस्कृति न्यास नई दिल्ली के तत्वावधान में भारतीय इतिहास, संस्कृति और संविधान विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आगाज शनिवार को होगा।
संगोष्ठी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल करेंगे। संगोष्ठी में देश भर के 300 से अधिक युवा इतिहासकार इस संगोष्ठी में जुटेंगे।
समन्वयक निदेशक डॉ. जीवन सिंह खरकवाल ने बताया कि उद्घाटन सत्र सुबह साढ़े दस बजे होगा। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेंगे। भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के कार्यवाहक सदस्य सचिव डॉ. ओम उपाध्याय विशिष्ट अतिथि होंगे।
उद्घाटन भाषण अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. ईश्वरशरण विश्वकर्मा का रहेगा। भारत का समग्र इतिहास परियोजना के समन्वयक डॉ. नरेन्द्र शुक्ला विषय प्रवर्तन करेंगे। सत्र में अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बालमुकुंद पाण्डेय युवा इतिहासकारों को पाथेय प्रदान करेंगे।
रामसिंह.संजय
वार्ता