Thursday, Mar 20 2025 | Time 01:02 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


धोखाधड़ी से रेलवे में नौकरी हासिल करने पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर, 07 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने धोखाधड़ी करके रेलवे विभाग में नौकरी हासिल करने के आरोप में एक रेलवे अधिकारी और एक अन्य महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी करके बताया कि आशा मीणा, पॉइंट्समैन, सोगरिया, कोटा डिवीजन, पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा (राज) और फर्जी उम्मीदवार लक्ष्मी मीना और अज्ञात लोक सेवकों, अज्ञात प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेलवे सतर्कता, मुख्यालय, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर (मध्य प्रदेश) से जानकारी मिली कि आरोपी पाइंटसमेन आशा मीणा के स्थान पर एक अन्य महिला लक्ष्मी मीना रेलवे भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुई और चयन प्रक्रिया में उसी की फोटो, नकली पहचान, उंगलियों के निशान का इस्तेमाल किया गया।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के दलों द्वारा राजस्थान के कोटा, करौली और अलवर जिलों में दोनों आरोपियों के आवासीय परिसरों में तलाशी ली जा रही है। आगे जाँच जारी है।
सुनील.संजय
वार्ता