राज्य » राजस्थानPosted at: Feb 7 2025 9:20PM प्रधानमंत्री का सपना पारम्परिक खेल आगे आएं : खड़सेअलवर, 07 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खड़से ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेलो इंडिया योजना लागू करने का मकसद हर जिले हर गांव तक हर युवा को मैदान तक लाना है। श्री खड़से ने शुक्रवार को राजस्थान में अलवर में सांसद खेल उत्सव के क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के अवसर पर पत्रकारों से कहा कि श्री मोदी ने हर सांसद से अपने क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सांसद खेल उत्सव शुरू करने को कहा था और अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर में यह महोत्सव भी शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इन खेलों से प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आएंगे। केंद्र और राज्य मिलकर इस योजना पर काम कर रहे हैं। खेलों को श्री मोदी ने एक विशेष अभियान के रूप में लिया है। श्री खड़से ने कहा कि खेल हमारे लिए बहुत जरूरी हैं। अब तकनीकी दुनिया में युवा ज्यादा व्यस्त रहते हैं। ऐसे में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इन खेलों की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए श्री मोदी ने यह खेलो इंडिया योजना लागू की है। उन्होंने बताया कि खेलों से समय प्रबंधन, खेल भावना और शारीरिक विकास होता है। कोई अवसाद में है तो वह दूर होता है। सं.सुनील.संजय वार्ता