Wednesday, Mar 19 2025 | Time 23:58 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


खींवसर ने किया जोधपुर में प्रमुख अस्पतालों औचक निरीक्षण

जोधपुर, 13 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल और महात्मा गांधी अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया।
श्री खींवसर ने मथुरादास माथुर अस्पताल के आपातकालीन विभाग, आईसीयू-डी रेड ज़ोन, ट्रोमा वार्ड और मल्टी-लेवल आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने टेलीमेडिसिन सेवाओं की जानकारी ली और अस्पताल में वेंटीलेशन को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। अस्पताल में साफ-सफाई की सराहना करते हुए आगे भी इसे बनाए रखने पर जोर दिया।
इस दौरान श्री खींवसर ने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं से बात की और अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। आईसीयू रेड ज़ोन वार्ड में एक दुर्घटनाग्रस्त बच्चे के उपचार की जानकारी लेते हुए उन्होंने बेहतर उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी अस्पताल के एमआरआई सेक्शन, इंटेंसिव केयर यूनिट और क्रिटिकल केयर यूनिट का गहन निरीक्षण किया। साथ ही श्वान के काटने से भर्ती हुए पीड़ितों को देखा और श्वानों के काटने के बढ़ते मामलों की जानकारी ली।
निरीक्षण के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर श्री बीएस जोधा के कक्ष में आयोजित बैठक में चिकित्सा मंत्री ने वरिष्ठ चिकित्सकों से अस्पताल से जुड़े प्रमुख मुद्दों, बजट संबंधित समस्याओं, दवाइयों की उपलब्धता और राजस्व सृजन के उपायों पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री वाजिब दामों पर उपलब्ध करवाने के लिए फूड कोर्ट शुरू करने के निर्देश दिये।
सुनील.अभय
वार्ता