राज्य » राजस्थानPosted at: Feb 13 2025 8:53PM लाखों रुपये के मादक द्रव्य बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तारउदयपुर, 13 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तीन अलग मामलों में 49.54 ब्राउन शुगर, 50 ग्राम एमडीएमए एवं सवा आठ किलो गांजा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने गुरुवार को बताया कि जिला विशेष दल (डीएसटी) ने गोवर्धन सागर तालाब के पास कार में सवार अनवर हुसैन को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 लाख रुपए कीमत के 49.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की।उन्होंने बताया कि डीएसटी ने समरथ को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की। इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई में डीएसटी ने आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर उसके पास से आठ किलो 300 ग्राम अवैध सूखा गांजा बरामर किया।सुनील.अभयवार्ता