राज्य » राजस्थानPosted at: Feb 13 2025 8:57PM हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने किए आठ करोड़ रुपये के मादक पदार्थ नष्टहनुमानगढ़, 13 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने विभिन्न मामलों में जब्त किए गए करीब आठ करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थों को गुरुवार को नष्ट कर दिया। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि हनुमानगढ़ के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित श्री महालक्ष्मी केण कार्बोनेट प्राइवेट लिमिटेड में मादक पदार्थों को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान जिला पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जिला औषधि व्यसन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी की गई। इनमें छह करोड़ 22 लाख 18 हजार 320 रुपए मूल्य का 41 क्विंटल 47 किलोग्राम डोडा पोस्त, 30 लाख 90 हजार 400 रुपए मूल्य की 7726 नशीली गोलियां, 88 हजार रुपये मूल्य की 88 कफ सिरप की शीशियां, एक करोड़ छह लाख 20 हजार रुपए मूल्य की 500.31 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और एक लाख 82 हजार 500 रुपये मूल्य का तीन किलो 650 किलोग्राम गांजा नष्ट किया गया।सं सुनील.अभयवार्ता