राज्य » राजस्थानPosted at: Feb 14 2025 12:48PM रोटरी उद्यम की ओर से अंताक्षरी हारमनी का आयोजन 16 फरवरी कोउदयपुर 14 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में रोटरी क्लब उद्यम द्वारा 16 फरवरी को हारमनी नामक एक चैरिटी आधारित अंताक्षरी का आयोजन किया जाएगा । रोटरी क्लब उद्यम की अध्यक्ष मेखला भौमिक ने बताया कि रोटरी बजाज भवन में होने वाले इस आयोजन से उत्पन्न राजस्व का उपयोग अक्षय ऊर्जा परियोजना में किया जाएगा। परियोजना निदेशक वैभव शर्मा और परियोजना अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, मनीष जैन, डॉ मनोज कुमार और प्रखेर सिंयाल ने बताया कि राजस्व का उपयोग काया के ग्रामीणों के लिए सोलर ट्यूब स्थापित करने के लिए किया जाएगा। सचिव मनीषा जैन ने उदयपुर के रोटेरियन, नॉन रोटेरियन और विभिन्न व्यावसायिक समूहों से काया गांव के ग्रामीणों के कल्याण के लिए अक्षय ऊर्जा का समर्थन करने की बाबत अंताक्षरी कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है।रामसिंह, यामिनीवार्ता