Thursday, Apr 24 2025 | Time 22:12 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


राजस्थान के पूर्व रणजी खिलाड़ियों के लिये पेंशन योजना फिर से शुरू

जयपुर, 03 मार्च (वार्ता) राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) तदर्थ समिति ने राज्य के पूर्व रणजी खिलाड़ियों की लम्बे समय से रुकी पेंशन योजना को फिर से शुरू करते हुए सोमवार को उनके बैंक खातों में पेंशन क़िस्त की राशि जमा करा दी।
आरसीए तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया कि राज्य के युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिये विकसित सुविधाओं सहित पूर्व में राजस्थान का रणजी ट्रॉफी में प्रतिनिधित्व करने एवं राजस्थान टीम के लिए उनके बहुमूल्य योगदान को देखते हुए पूर्व रणजी खिलाड़ियों की लम्बे समय से रुकी पेंशन योजना आरसीए ने दोबारा शुरू करते हुए पूर्व रणजी खिलाड़ियों की मासिक पेंशन राशि की क़िस्त जारी कर दी गयी।
समिति के सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा 25 रणजी मैचों में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व रणजी खिलाड़ियों को मासिक पेंशन दी जाती है। आरसीए ने राजस्थान के लिए रणजी मैचों में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले पूर्व रणजी खिलाड़ियों के योगदान की अहमियत एवं उनके परिवार की आवश्यकताओं को समझते हुए पूर्व रणजी खिलाड़ी पेंशन योजना फिर शुरू की है।
उन्होंने बताया कि आरसीए द्वारा 39 पूर्व रणजी खिलाड़ियों को दो श्रेणियों में मासिक पेंशन दी जायेगी। इसके तहत रणजी ट्रॉफी के पांच से 15 मैचों में रणजी ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व रणजी खिलाड़ियों को मासिक पांच हजार रुपये एवं 16 से 24 रणजी मैचों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को मासिक 7500 रूपये राशि जारी की गयी। विशेष रूप से दोनों श्रेणियों में योग्यता रखने वाले दिवंगत खिलाड़ियों की पत्नी को मासिक पेंशन की राशि जारी की गयी।
उन्होंने बताया कि पूर्व रणजी खिलाड़ियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है।
सुनील.श्रवण
वार्ता