Tuesday, Mar 25 2025 | Time 07:39 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


होली एवं ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा के लिये विशेष रेल सेवाओं का संचालन

जयपुर, 13 मार्च (वार्ता) भारतीय रेलवे द्वारा होली एवं ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा के लिये वलसाड-खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक विशेष रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने गुरुवार को बताया कि अनुसार गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-खातीपुरा (जयपुर) साप्ताहिक विशेष रेलसेवा 20 एवं 27 मार्च को वलसाड से गुरूवार को
दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर शुक्रवार को सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर खातीपुरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09008, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड साप्ताहिक विशेष रेलसेवा 14, 21 एवं 28 मार्च को खातीपुरा से शुक्रवार को सात बजकर पांच मिनट पर रवाना होकर शनिवार को मध्यान्ह 12 बजे वलसाड पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ एवं जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
उन्होंने बताया कि इस रेलसेवा में एक सैकण्ड एसी, पांच थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, दो द्वितीय साधारण श्रेणी एवं दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 13,16, 20, 23, 27 और 30 मार्च को साबरमती से गुरूवार एवं रविवार को शाम को पांच बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर तड़के तीन बजकर 40 बजे पहुंचेगी और तीन बजकर 50 मिनट पर यहां से प्रस्थान करके शुक्रवार एवं सोमवार को शाम पांच बजे हरिद्वार पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक विशेष रेलसेवा 14,17, 21, 24, 28 और 31 मार्च को हरिद्वार से शुक्रवार एवं सोमवार को रात्रि नौ बजे रवाना होकर अगले दिन पूर्वान्ह 11 बजे जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी और यहां से यह 11.10 बजे प्रस्थान करके शनिवार एवं मंगलवार को रात्रि साढ़े दस बजे साबरमती पहुॅंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर एवं रुड़की स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
श्री शशिकिरण ने बताया कि इस रेलसेवा में एक सैकण्ड एसी, पांच थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, दो साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
उन्हाेंने बताया कि गाड़ी संख्या 09651, उदयपुर सिटी-पटना साप्ताहिक विशेष रेलसेवा 18 एवं 25 मार्च को उदयपुर सिटी से प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह सात बजकर 10 मिनट पर जयपुर स्टेेशन पहुंचेगी और यहां से सात बजकर 20 मिनट पर प्रस्थान करके गुरूवार को तड़के साढ़े तीन बजे पटना पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09652, पटना - उदयपुर सिटी साप्ताहिक विशेष रेलसेवा दिनांक 13, 20 एवं 27 मार्च को पटना से प्रत्येक गुरूवार को सुबह छह बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के चार बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां से तड़के चार बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करके 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा,
आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां एवं दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
श्री शशिकिरण ने बताया कि इस रेलसेवा में दो सैकण्ड एसी, छह थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी इकोनोमी, पांच द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी एवं दो पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होगे।
सुनील सैनी
वार्ता
More News
राजस्थान सरकार वीरांगनाओं के कल्याण एवं विकास के लिए सभी प्रयास करने को तैयार-दियाकुमारी

राजस्थान सरकार वीरांगनाओं के कल्याण एवं विकास के लिए सभी प्रयास करने को तैयार-दियाकुमारी

24 Mar 2025 | 11:20 PM

जयपुर, 24 मार्च (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार गौरव सेनानियों, वीर नारियों और वीरांगनाओं के कल्याण और विकास को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करने के लिए तैयार है।

see more..
कांग्रेस के लिए केवल मायने रखती है सत्ता-शेखावत

कांग्रेस के लिए केवल मायने रखती है सत्ता-शेखावत

24 Mar 2025 | 11:11 PM

नई दिल्ली/जयपुर, 24 मार्च (वार्ता) केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण देने पर कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि उसके लिए केवल सत्ता मायने रखती है।

see more..