राज्य » राजस्थानPosted at: Mar 20 2025 4:53PM एसआई भर्ती परीक्षा मामले मेें एक पुलिस उप निरीक्षक गिरफ्तारभरतपुर, 20 मार्च (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर में एसआई भर्ती परीक्षा मामले में एक प्रोबेशनर पुलिस उपनिरीक्षक को विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने गिरफ्तार किया है।एसओजी के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वी के सिंह के निर्देश पर गिरफ्तार परिवीक्षाकालीन पुलिस उपनिरीक्षक वीरेंद्र मीणा को लेकर एसओजी का दल जयपुर रवाना हो गया।सं.सुनील.श्रवण वार्ता