राज्य » राजस्थानPosted at: Mar 22 2025 9:01PM बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौतचुरू, 22 मार्च (वार्ता) राजस्थान में चुरू जिले के सरदारशहर में शनिवार को एक बोलेरो जीप एवं मोटरसाइकिल में टक्कर दो युवकों की मौत हो गयी।पुलिस के अनुसार सरदारशहर-रतनगढ़ मेगा हाइवे पर बोलेरो गाडी एवं मोटरसाइकिल में टक्कर लगने के बाद आग लग गयी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बाइक के नीचे दब गये, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक दोनों युवकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रामसिंह.श्रवण वार्ता