राज्य » राजस्थानPosted at: Mar 22 2025 9:01PM ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौतचित्तौडगढ़ 22 मार्च (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र के ओडूंदा गांव में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गयी।पुलिस के अनुसार चौथपुरा निवासी रामलाल पुत्री से मिलने जा रहे थे कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे रामलाल की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद, चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले जिला अस्पताल में और फिर जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए सरकारी सहायता और मुआवजे की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। कलेक्टर आलोक रंजन ने ग्रामीणों को मृतक के परिजनों को उचित सहायता और मुआवजा देने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेगी।रामसिंह.श्रवण वार्ता