Sunday, Apr 27 2025 | Time 00:36 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


स्कूटी के पुल से गिरने से युवक की मौत, एक घायल

भीलवाड़ा, 22 मार्च (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में शनिवार को स्कूटी के पुल से गिरने से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवराज अपने दोस्त सुनील प्रजापत के साथ सुबह स्कूटी से भगवानपुरा जा रहा था। स्कूटी की रफ्तार तेज होने के कारण सिरड़िया पुुुल पर उनका संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी सहित दोनों पुल से गिरकर घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को नजदीक ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां देवराज को चिकित्सकों न मृत घोषित कर दिया, जबकि सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सं सुनील, उप्रेती
वार्ता