राज्य » राजस्थानPosted at: Mar 26 2025 1:17PM रंगमंच दिवस पर लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ गुरूवार कोउदयपुर, 26 मार्च (वार्ता) पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर 27 मार्च को यहां लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन किया जाएगा। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया कि विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुरूवार को सायं 7 बजे लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया जाएगा। इस नाटक के लेखक सुरेन्द्र वर्मा तथा निर्देशक शिवराज सोनवाल है। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।रामसिंह सैनीवार्ता