राज्य » राजस्थानPosted at: Mar 26 2025 1:17PM जोधपुर व बीकानेर संभाग में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरबंदी शुरुजैसलमेर 26 मार्च (वार्ता) राजस्थान में जोधपुर एवं बीकानेर संभाग के करीब 12 जिलो में बुधवार से इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरबंदी शुरु हुई जो दो दिन तक चलेगी। आधिकारिक सूृत्रों के अनुसार जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर, बालोतरा सहित बारह से अधिक जिलो में नहरी किसानों को इस बार सिंचाई का पानी नहीं मिलने के बाद अब नहरबंदी शुरु हुई है जो 27 मई तक चलेगी। सूृत्रों के अनुसार इंदिरा गांधी नहर परियोजना की रिजाइनिंग कार्य के लिए यह नहरबंदी की जा रही है। इस दौरान नहर की मरम्मत और सफाई का कार्य किया जाएगा। 60 दिन के क्लोजर में पहले 30 दिनों तक सिर्फ पेयजल के लिए ही पानी छोड़ा जाएगा। इस आंशिक क्लोजर में 2 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसके बाद 27 अप्रेल से 27 मई तक नहर में पूरी तरह से पानी की आवक बंद कर दी जाएगी। हालांकि अब तक जल संसाधन विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि आगामी दिनों में नहरबंदी की तैयारियों को लेकर जल संसाधन विभाग और जलदाय विभाग की ओर से पेयजल भंडारण की तैयारियां शुरू कर दी गई है। आंशिक क्लोजर के दौरान भी 2 हजार क्यूसेक पानी फीडर से लिया जाएगा। ऐसे में पंजाब में पूरी तरह से 60 दिन का ही क्लोजर रहेगा। इस दौरान पंजाब में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की रिजाइनिंग का काम करवाया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की रिजाइनिंग सहित विभिन्न कार्यों के लिए 2018 में न्यू डवलपमेंट बैंक की ओर से 3 हजार 291 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था। इससे इंदिरा गांधी नहर परियोजना, इंदिरा गांधी मुख्य नहर और इससे संबंधित वितरिकाओं की रिजाइनिंग होनी थी। 2018 में ही जल संसाधन विभाग की ओर से रिजाइनिंग का काम लोहगढ़ हैड (496 आरडी) पर शुरू करवा दिया गया। इसके बाद हर साल अप्रेल में नहरबंदी की रिजाइनिंग का काम करवाया जा रहा है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना के एक उच्चअधिकारी ने बताया कि इस साल अभी तक के हालात के हिसाब से नहर से सभी 12 जिलाें के जलस्राेताें काे पानी मिलता रहेगा। 25 मार्च तक सभी जलस्राेत लबालब कर दिए जाएंगे। 27 अप्रैल से पूरी तरह नहर से पानी बंद हाे जाएगा और फिर एक महीना पूरी तरह जमा पानी से ही काम चलाना हाेगा।सं रामसिंह सैनीवार्ता