राज्य » राजस्थानPosted at: Mar 26 2025 2:02PM तालाब में डूबने से एक बालिका की मौत, एक घायलअजमेर 26 मार्च (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के बडगांव सूरखंड गांव में बुधवार को दो बालिकाएं तालाब में डूब गयी जिसमें एक की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि बडगांव सूरखंड गांव में आज सुबह दो बच्चियां जिनकी उम्र ढाई एवं तीन वर्ष है, खेलते खेलते समीप तालब पर चली गयी और डूब गयी। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने दो बालिकाओं को पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सको ने एक बालिका को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल एक बालिका को असपताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।रामसिंह सैनीवार्ता