Wednesday, Nov 19 2025 | Time 00:25 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


भजनलाल, देवनानी शेखावत, गहलोत सहित कई नेताओं ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।
श्री शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अथाह दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा घायलों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की।
श्री देवनानी ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला कायरता की पराकाष्ठा है और यह न केवल अमानवीय है बल्कि देश की एकता और शंति पर सीधा प्रहार है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रादिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
श्री शेखावत ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हू मेरे विचार इस कायराना कृत्य के पीड़ितों के परिवारों के साथ है जिसके अपराधियों को कठोर परिणाम भुगतना होगा।
सुश्री दियाकुमारी ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से वह अत्यंत स्तब्ध और दुखी हैं। यह निंदनीय कृत्य न केवल मानवीय मूल्यों पर आघात है बल्कि देश की शांति और एकता को चुनौती देने का कुत्सित प्रयास हैं। उन्होंने ईश्वर से हमले में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
श्री गहलोत ने इस कायरना हमले की भर्त्सना करते हुए कहा कि पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है तथा पीड़ित परिवारों के साथ पूरी तरह से साथ में खड़ा है। उन्होंने कहा “उनके प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।” श्रीमती राजे ने कहा कि वह पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करती हैं और दुख की इस कठिन घड़ी में उनकी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
इसी तरह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पर्यटकों पर कायराना आतंकवादी हमले की खबर अत्यंत दुखद एवं शर्मनाक है। ऐसे कृत्यों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाये कम है। उन्होंने कहा कि हमले में कई लोगों के हताहत होने की सूचना पीड़ा दायक है, शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट हैं और सरकार को इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसी तरह अन्य कई नेताओं ने भी इस हमले की कड़ी भर्त्सना एवं निंदा की।
जोरा
वार्ता
More News

गोली लगने से घायल हुई बालिका की मौत

18 Nov 2025 | 10:07 PM

अलवर, 18 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र में गांव जसाई में सोमवार रात्रि को बान कार्यक्रम के दौरान खुशी व्यक्त करने के दौरान चलाई गई गोली से घायल हुई छह वर्षीय बालिका वीरा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जसाई में राजेश जाट के पुत्र राहुल जाट की शादी 22 नवंबर को होनी है। इससे पहले सोमवार रात्रि को राहुल के बान की रस्म में राजेश के मित्र सतपाल मीणा की ओर से शादी के दिए जा रहे बान में सतपाल का परिवार राजेश के घर आया हुआ था। बान कार्यक्रम में खुशी के मौके पर डीजे की धुन पर कुछ युवक पिस्तौल लहराकर नाच रहे थे। इनमें से एक.

see more..

इथेनॉल संयंत्र के विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने जबरन हटाया

18 Nov 2025 | 9:51 PM

श्रीगंगानगर, 18 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के राठीखेड़ा गांव में एक निजी कंपनी द्वारा करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे इथेनॉल संयंत्र का 15 महीनों से विरोध कर रहे और फैक्ट्री के सामने धरने पर बैठे ग्रामीणों को मंगलवार को तड़के पुलिस ने खदेड़ दिया और किसान नेता महंगासिंह सिद्धू सहित 10 से अधिक किसानों को गिरफ्तार किया। .

see more..

हथियारों की खरीद फराेख्त करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

18 Nov 2025 | 8:57 PM

भरतपुर, 18 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की खरीद–फरोख्त करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। .

see more..

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की 75वीं वर्षगांठ का समारोह संपन्न

18 Nov 2025 | 8:56 PM

उदयपुर 19 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (एनएसएस) की 75वीं वर्षगांठ के समापन समारोह का आयोजन मंगलवार को उदयपुर में किया गया।.

see more..

स्टेच्यू सर्किल पर उमड़ी भीड़, धूमधाम से मनाया गया जयपुर स्थापना दिवस

18 Nov 2025 | 8:44 PM

जयपुर, 18 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर के 298वें स्थापना दिवस पर मंगलवार शाम स्टेच्यू सर्किल लोक संस्कृति के रंगों में डूबा नजर आया। .

see more..