राज्य » राजस्थानPosted at: May 5 2025 9:34PM हर राजकीय अस्पताल में होगी पीडब्ल्यूडी चौकीजयपुर, 05 मई (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राज्य में चिकित्सा महाविद्यालयों से सम्बद्ध अस्पतालों में रोगियों की सुरक्षा और भवनों के रखरखाव के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने सोमवार को बताया कि इस एसओपी के तहत राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों से सम्बद्ध अस्पतालों में रोगी सुरक्षा और सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा। आपातकाल, कैजुअल्टी, सर्जिकल प्रक्रियाओं और गंभीर रोगियों की देखभाल जैसे विशेषज्ञता और सुपर विशेषज्ञता क्षेत्रों में 24 घंटे सातों दिन प्रदान की जाने वाली महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाएं इससे और बेहतर एवं सुगम हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि नई एसओपी के तहत प्रत्येक चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा एक चौकी स्थापित की जाएगी। इसके लिए स्थान अस्पताल द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। इन चौकियों पर 24 घंटे प्लम्बर और इलेक्ट्रीशियन उपलब्ध होंगे और दिन के समय कारपेंटर और वेल्डर भी उपलब्ध होंगे। साझा परिसर वाले अस्पतालों में एक सामान्य चौकी होगी। सभी अस्पतालों में रखरखाव और रोगी शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन होगी, जो 24 घंटे संचालित होगी। सुनील.संजय वार्ता