राज्य » राजस्थानPosted at: May 5 2025 10:47PM रिश्वत मामले में गिरफ्तार विधायक जयकृष्ण पटेल को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजाजयपुर 05 मई (वार्ता) राजस्थान में 20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक जय कृष्ण पटेल को सोमवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया जबकि इस मामले में रिश्वत राशि को बरामद कर लिया गया वहीं दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विधायक जय कृषण पटेल को अदालत में पेश किया गया जहां विधायक को दो की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इसी तरह इस मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी को भी दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सूत्रों ने बताया कि विधायक को रिश्वत लेने के बाद रंगे हाथों गिरफ्तार करने से पहले रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर एक अन्य आरोपी फरार हो गया था लेकिन रिश्वत की यह राशि बरामद कर ली गई हैं और इस मामले में सोमवार को दो अन्य आरोपी लक्ष्मण मीणा और जगराम मीणा को भी गिरफ्तार किया गया हैं। इससे पहले दलाल विजय कुमार पटेल को विधायक के साथ ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उल्लेखनीय है कि एसीबी ने राजधानी जयपुर में रविवार को एमएलए क्वार्टर परिसर में विधायक जय कृष्ण पटेल को विधानसभा में उनके द्वारा लगाये गये प्रश्नों को वापस लेने की एवज में परिवादी से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जोरावार्ता