राज्य » राजस्थानPosted at: May 5 2025 11:17PM आरोपी अधिशाषी अभियंता के शेष चार लॉकर की तलाशी में मिले 59 लाख रुपएजयपुर 05 मई (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा रिश्वत के मामले में गिरफ्तार बारां में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय सिंह के लॉकर्स की तलाशी लेने पर दो लॉकर में तीस लाख, पुत्री के लॉकर में 15 लाख तथा स्वयं एवं पुत्री के नाम संयुक्त लॉकर की तलाशी में 14 लाख सहित कुल 59 लाख रूपए बरामद किये गये हैं। एसीबी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार न्यायालय में सोमवार को आरोपी के लॉकर खुलवाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को बारां जेल से कोटा लाकर उसकी उपस्थिति में लॉकर्स की तलाशी ली गई तो आरोपी के दो लॉकर में प्रत्येक में 15-15 लाख, पुत्री के लॉकर में 15 लाख तथा स्वयं एवं पुत्री के नाम संयुक्त लॉकर की तलाशी में 14 लाख रुपए बरामद किये गये। अब तक आरोपी के मकान से दो लाख नकद, आरोपी एवं उसके परिजनों के नाम एफडी. में निवेशित-76 लाख रूपए, बचत खाते में जमा दो लाख रुपए, सोने की ज्वैलरी 7.5 लाख रुपए की, चांदी के 361 सिक्के, बीमा पॉलिसी में निवेशित पांच लाख रुपए, दो कार, एक स्कूटी तथा आठ लॉकर्स में से कुल एक करोड नौ लाख रुपए बरामद किये जा चुके हैं। आरोपी की अन्य सम्पत्तियों एवं निवेश के बारे में जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि आरोपी अजय सिंह को गत 28 अप्रैल को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। ट्रेप कार्यवाही के दौरान ही आरोपी के कब्जे से 50 हजार रूपये की संदिग्ध राशि का लिफाफा भी बरामद हुआ था।जोरावार्ता