राज्य » राजस्थानPosted at: May 6 2025 12:50PM रंगदारी के लिए होटल पर गोलीबारी मामले में एनआईए की दबिशअलवर, 06 मई (वार्ता) राजस्थान में कोटपुतली बहरोड़ जिले के नीमराणा थाना क्षेत्र में होटल हाईवे किंग पर पिछले वर्ष रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दलों ने मांढ़ण थाना क्षेत्र के अडींद गांव में सोमवार को दबिश दी। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि एनआईए के दलों ने होटल पर रंगदारी के लिए पर्ची थमाकर गोलीबारी करने वाले दोनों बदमाशों पुनीत शर्मा और नरेंद्र को विभिन्न तरह की सहायता उपलब्ध करवाने वाले अड़ींद निवासी सचिन उर्फ प्रवीण उर्फ धोलिया और योगेश उर्फ मोनू के ठिकानों पर दबिश दी है। इस घटना के तार खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला से जुड़े हैं। वहीं एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि होटल पर रंगदारी को लेकर प्रबंधक एवं मालिक को पहले भी विदेशी फोन नम्बरों से धमकियां दी गई थीं। बदमाशों ने होटल पर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी को लेकर होटल प्रबंधक को पर्ची थमा कर 35 चक्र से अधिक गोलियां चलाई थीं। इसके लिए बदमाशों ने प्रतिबंधित हथियारों का उपयोग किया था। एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि होटल पर रंगदारी मांगने एवं गोलीबारी करने के पीछे खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला का हाथ है जिसकी मंशा देश में खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भारत में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठनों को धन मुहैया कराना है। उधर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में एनआईए ने इस मामले को लेकर शनिवार तड़के करीब चार बजे बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी। वहां से क्या बरामद हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। होटल में गोलीबारी करने के मामले में नीमराणा थाना पुलिस ने पूर्व में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया था। जिनमें कुख्यात सरगना कौशल चौधरी की पत्नी एवं उसका भाई भी शामिल था। जिनसे घटना को लेकर पुलिस ने पूछताछ की थी। इसके बाद पिछले वर्ष दिसम्बर में एनआईए ने मामला अपने हाथ में ले लिया था।सं सुनील.अभयवार्ता