राज्य » राजस्थानPosted at: May 12 2025 9:57PM डेढ़ क्विंटल से अधिक चंदन लकड़ी बरामदभीलवाड़ा, 12 मई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को तस्करी कर ले जाई जा रही 1584 किलो चंदन की लकड़ी बरामद करके वाहन चालक को हिरासत में लिया। थाना प्रभारी बच्छराज धायल ने बताया कि पुलिस दल द्वारा सुबह थाने के सामने नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इस बीच, भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रहे एक ट्रक को पुलिस ने रुकवाया। ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें देखा तो डाले में प्लास्टिक के 50 कट्टों में चंदन लकड़ियां मिली। मध्यप्रदेश के मल्हारगढ़ निवासी चालक अब्दुल हफीज (50) ने बताया कि यह चंदन लकड़ियां मध्यप्रदेश के नीमच के आस-पास से ट्रक में लादकर जयपुर की ओर ले जा रहा था। उसने बताया कि यह लकड़ियां किसी ने भरवाकर उसे रवाना किया। सं.सुनील.संजय वार्ता