राज्य » राजस्थानPosted at: May 12 2025 11:20PM अपहरण करके फिरौती की मांग करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तारचित्तौड़गढ़, 12 मई (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले गंगरार थाना क्षेत्र में पिछले महीने एक बंगाली क्लिनिक संचालक का अपहरण करके पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि 22 अप्रैल को मीता मण्डल ने अपने पति राकेश मण्डल के अपहरण करके पांच लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद पुलिस ने अपहृत राकेश मण्डल को पुठोली गांव के समीप ढूंढ़ निकाला, लेकिन आरोपी अपने ठिकानों से फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि आज मुकेश (23) रोहित (20), भावेश (20), अर्जुन गिरी (25)और भैरूसिह (25) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ये सभी मजदूरी करते हैं।सं.सुनील.संजय वार्ता