राज्य » राजस्थानPosted at: May 12 2025 11:20PM खर्रा ने किया आवासीय योजनाओं का शुभारम्भजयपुर, 12 मई (वार्ता ) राजस्थान के नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को यहां भवन विनियम - 2025, जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तीन आवासीय योजनाओं एवं राजस्थान आवासन मण्डल की पांच आवासीय योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। श्री खर्रा ने जेडीए परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इन योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान तीव्रगति से विकास की ओर से अग्रसर है। उन्होंने आमजन से कहा कि जेडीए एवं राजस्थान आवासन मण्डल की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। एक बेहतर जीवन के लिए एक कदम बढाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की विकसित भारत के साथ समृद्ध राजस्थान के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दे। इस अवसर पर नगरीय विकास विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण एवं राजस्थान आवासन मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, आमजन मौजूद थे। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने कहा कि नगरीय विकास विभाग द्वारा मॉडल राजस्थान भवन विनियम-2025 को विभिन्न राज्यों के भवन विनियमों का अध्ययन कर विचार-विमर्श पश्चात सभी का समावेश करते हुए तैयार किया गया है। इस विनियम के तहत आमजन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही इस विनियम के लागू होने से हाईराइज बिल्डिंग का निर्माण संभव हो सकेगा। जिससे केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को सस्ती दरों पर मकान उपलब्ध हो सकेंगे। जेडीए एवं आरएचबी विभिन्न नवीन योजनाएं लेकर आया है, जिसमें आमजन ने भारी संख्या में रूझान दिखाया है। जेडीए की योजनाओं को लेकर आमजन द्वारा विश्वास दिखाया जाता रहा है। नगरीय विकास विभाग, राजस्थान सरकार के मॉडल राजस्थान भवन विनियम-2025 के तहत प्रचलित भवन विनियम 2020 का पुनरावलोकन कर विभिन्न स्टेकहॉल्डरस् एवं आमजन के सुझावों को समायोजित करते हुए नवीन भवन विनियम-2025 तैयार किये गये हैं। भवन विनियम-2025 में आमजन एवं विकासकर्ताओं के हितों का ध्यान रखा गया है। नगरीय क्षेत्रों में यातायात की दृष्टि से व्यावसायिक, चिकित्सा उपयोग के भवनों में आवश्यक पार्किंग में वृद्धि किये जाने का प्रावधान किया गया है। पर्यावरण की दृष्टि से ग्रीन बिल्डिंग एवं हरित क्षेत्र को प्रोत्साहन किये जाने के लिए भवन विनियम-2025 में प्रावधान किये गये है। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि जेडीए द्वारा कुल 756 भूखण्डों के आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गये है। जिनका आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। यह योजनाएं गरीब एवं मध्यम वर्ग के आवास का सपना साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।जोरा वार्ता