Wednesday, Jun 18 2025 | Time 02:21 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


राठौड़ ने सीमा पर बीएसएफ जवानों का हौसला बढ़ाया

जैसलमेर, 14 मई (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बुधवार को जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वीर जवानों से मुलाकात करके उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर श्री राठौड़ ने जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “आपके अदम्य साहस और बलिदान के कारण पूरा भारत सुरक्षित है। आपकी निष्ठा और राष्ट्रभक्ति हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।”
इस दौरान उन्होंने जवानों के साथ कुछ समय बिताया, उनकी ज़रूरतों और अनुभवों को भी जाना। श्री राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं पहले से कहीं अधिक सशक्त और संरक्षित हैं और भाजपा हर समय सैनिकों के साथ खड़ी है।
इस मौके पर उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और भारत माता की जय के नारों से माहौल को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।
सुनील.संजय
वार्ता