राज्य » राजस्थानPosted at: May 17 2025 11:45PM शेखावत ने श्री गणेश मेले से पूर्व रणथम्भौर दुर्ग की क्षतिग्रस्त दीवार को सही करने के दिए निर्दशसवाईमाधोपुर, 17 मई (वार्ता) केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सवाईमाधोपुर जिले के रणथंभौर में श्रीगणेश मेले से पूर्व रणथम्भौर दुर्ग की क्षतिग्रस्त दीवार को सही करने के निर्देश दिए हैं। श्री शेखावत ने शनिवार को रणथम्भौर का अहम दौरा किया और उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को रोप-वे को भी जल्द अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया। श्री शेखावत ने रणथम्भौर नेशनल पार्क में सफारी का भी लुत्फ उठाया और यहां अपने मोबाइल से बाघों की मोहक तस्वीरें भी क्लिक कीं। उन्होंने भगवान त्रिनेत्र गणेशजी के मंदिर में सपत्नीक दर्शन भी किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली, सामाजिक समरसता और जनकल्याण की कामना की। पुजारियों ने उन्हें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करवाई। दर्शन के पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में कुछ समय ध्यान साधना में भी बिताया। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और उन्हें मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक विशेषताओं से अवगत कराया।जोरा वार्ता