राज्य » राजस्थानPosted at: May 19 2025 12:40PM सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के लिए आरटीडीसी होटलों में विशेष छूटजयपुर, 19 मई (वार्ता) ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के सम्मान में देश में तिरंगा यात्रा सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है और इसी तरह राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) ने सराहनीय पहल करते हुए अपने सभी होटलों एवं गेस्ट हाउस में सैनिकों, गौरव सेनानियों एवं वीरांगनाओं के लिए विशेष छूट की घोषणा की है। इसके तहत देश की सेवा में समर्पित रहे सैनिकों एवं गौरव सेनानियों को आरटीडीसी के होटलों और गेस्ट हाउस में ठहरने पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी वहीं वीरांगनाओं को 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि यह निर्णय वीरता, बलिदान और देशभक्ति को सम्मान देने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। केंद्र और राज्य सरकार इस कदम से यह संदेश देना चाहती है कि हमारे देश की रक्षा में लगे वीरों और उनके परिवारों के प्रति समाज सदैव ऋणी है और डबल इंजन की सरकार सदैव सैन्य परिवारों के साथ ख़डी है। यह छूट राज्य के सभी आरटीडीसी होटलों एवं गेस्ट हाउस में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इच्छुक लाभार्थियों को पहचान पत्र अथवा संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। राजस्थान पर्यटन विभाग का यह निर्णय न सिर्फ सम्मान का प्रतीक है बल्कि सैनिकों और उनके परिजनों को राज्य की समृद्ध विरासत एवं संस्कृति का अनुभव करने का एक अनोखा अवसर भी प्रदान करेगा।जोरावार्ता