Monday, Jun 23 2025 | Time 17:39 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


आपसी रंजिश को लेकर युवक की चाकू मारकर हत्या

चित्तौड़गढ़, 19 मई (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में कल रात कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गत रात करीब 10 बजे के कलेक्ट्र चौराहे पर पंचायत समिति के बाहर कुछ युवक आपस में झगड़ रहे थे, इस दौरान युवकों ने शोभित रजक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिये और फरार हो गये। आसपास मौजूद लोगों ने उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि देर रात उपचार के दौरान शोभित की मौत हो गयी। सुबह शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता