Monday, Jun 23 2025 | Time 18:29 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


विपक्ष एकजुटता के समय कर रहा है छिद्रांवेषण-राठौड़

पाली, 19 मई (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि देश के शीर्ष नेतृत्व ने हमारी बहनों के सिंदूर पौछने वालों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवादियों को सबक सिखाने का काम किया है। ऐसे में विपक्ष को राष्ट्र के लिए एकजुटता दिखानी चाहिए और उसे ऐसे समय में छिद्रांवेषण नहीं करना चाहिए।
श्री राठौड़ ने अपने पाली प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों पर बड़ा प्रहार किया है। आतंकवादियों के साथ ही आतंकवाद के प्रशिक्षण केंद्र, आतंकवादियों के सरंक्षकों को भी नष्ट करने का काम किया है। देश के शीर्ष नेतृत्व ने हमारी बहनों के सिंदूर पौछने वालों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवादियों को सबक सिखाने का काम किया है। ऐसे में विपक्ष को राष्ट्र के लिए एकजुटता दिखानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब दो देशों के बीच तनाव की स्थिति हो तब पूरे राष्ट्र को एकजुट होकर सरकार को समर्थन देना चाहिए लेकिन विपक्ष ऐसे समय में भी छिद्रांवेषण की बात कर रहा है। यह किसी भी देश के लिए सही नहीं है। राष्ट्र की नीतियों पर सवाल उठाने वालों ने भी गोपनीयता की शपथ ली है और हमारे शीर्ष नेतृत्व ने भी गोपनीयता की शपथ ली है। ऐसे में विपक्ष को ऐसे सवाल नहीं करने चाहिए।
श्री राठौड़ ने तिरंगा यात्रा पर कहा कि आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश में राष्ट्र भक्ति की भावना को ओर अधिक मजबूत करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा गांव चौपाल, मंडल, जिला, संभाग और प्रदेश के साथ देशभर में निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा किसी पार्टी विशेष की ना होकर संपूर्ण देशवासियों एवं आमजन की यात्रा है। प्रदेश में सभी जगहों पर इस यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है और इसमें आमजन बढ चढकर अपनी सहभागिता निभा रहा है।
जोरा
वार्ता
More News
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का ₹12 हजार 500 करोड़ का आईपीओ बुधवार को खुलेगा

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का ₹12 हजार 500 करोड़ का आईपीओ बुधवार को खुलेगा

23 Jun 2025 | 5:24 PM

जयपुर, 23 जून (वार्ता) एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का इक्विटी शेयरों का आईपीओ बुधवार को खुलेगा।

see more..