राज्य » राजस्थानPosted at: May 19 2025 7:27PM सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसान करेंगे चक्का जामश्रीगंगानगर, 19 मई (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के किसान गंगनहर में पूरे सिंचाई पानी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को चक्काजाम करेंगे। मोर्चा ने इसे किसान कर्फ्यू का नाम दिया है। अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालूराम थोरी ने सोमवार को बताया कि जिले भर में अलग-अलग जगह मंगलवार को सुबह नौ से लेकर दोपहर एक बजे तक चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चक्का जाम से आपातकालीन सेवाओं को छूट रहेगी। किसान नेताओं ने कहा कि गंगनहर में हिस्से के अनुरूप जब तक पूरा पानी उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग जिम्मेदारी से काम नहीं करेगा, हम आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। सं.सुनील.श्रवण वार्ता