Saturday, Jun 21 2025 | Time 07:57 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


माउंट आबू में गर्मी के तेवर तीखे

माउंट आबू, 19 मई (वार्ता) राजस्थान में पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में दिन में दोपहर के समय सूरज की तपिश के कारण गर्मी के तेवर तीखे रहे। तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह शाम हवा चलने से वातावरण में घुली ठंडक के बीच देश-विदेश से आए पर्यटकों ने सड़कों, बाजारों में चहल कदमी करते हुए मौसम का आनंद लिया। सैलानियों ने सुहावने मौसम के बीच पर्यटन यात्रा के लम्हों को याद्गार बनाने के लिए नक्की झील परिक्रमा पथ से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करते हुए वादियों के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार किया।
सं.सुनील.श्रवण
वार्ता