राज्य » राजस्थानPosted at: May 19 2025 8:09PM ग्रीष्म महोत्सव में कलाकारों ने दी रोचक प्रस्तुतियांमाउंट आबू, 19 मई (वार्ता) राजस्थान में पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं नगरपालिका के बैनर तले आयोजित ग्रीष्म महोत्सव के तहत रविवार देर रात तक पोलोग्राउंड के अरावली रंगमंच पर कलाकारों की रोचक प्रस्तुतियों से दर्शक रोमांचित हो गये। गणेश वंदना से आरंभ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी डॉ अंशु प्रिया ने दीप प्रज्ज्वलित किया।सिलसिलेवार चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा में बैठे सैलानियों की खूब वाहवाही लूटी। प्रवासी राजस्थानियों को अपनी माटी से जोड़े रखने के प्रयास के कारण पर्यटन स्थल का दीदार करने देश-विदेश से आये सैलानियों को राजस्थान संस्कृति से रूबरू कराने के लिए लोक कलाकारों की ओर से दी गई रोचक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। किशनगढ़ के वीरेन्द्र सिंह एंड पार्टी ने चरी नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बाड़मेर के गौतम परमार एंड पार्टी ने कालबेलिया नृत्य, बीकानेर की वर्षा सैनी ने भवाई नृत्य पेश करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।जैसलमेर के अन्नु सोलंकी ने लोकगीत, आबूरोड के उपलागढ़ के मावाराम गरासिया एंड पार्टी ने आदिवासी नृत्य और भरतपुर के गफरूदीन मेवाती ने भपंग वादन की प्रस्तुति देकर दर्शकों काे बांधे रखने में कामयाबी अर्जित की। जैसलमेर के तगाराम भील ने अलगोजा, बीकानेर की वर्षा एंड पार्टी चरकुला नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पर पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बाड़मेर के तगाराम बच्चों की गैर नृत्य ने खूब वाहवाही लूटी। टोंक के रामप्रसाद एंड पार्टी ने बृज की होली एवं कृष्ण रास नृत्य से दर्शकों को रूबरू कराते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सं.सुनील.श्रवण वार्ता