राज्य » राजस्थानPosted at: May 19 2025 8:43PM टैम्पो से 172 किलोग्राम डोडा-चूरा बरामदभीलवाड़ा, 19 मई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कोरियर लोडिंग टेंपो से 172 किलो डोडा चूरा बरामद करके एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि थाना प्रभारी बछराज चौधरी पुलिस बल के साथ थाने के बाहर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान कोरियर लोडिंग टेम्पो आता हुआ दिखाई दिया। उसे रुकवाकर तलाशी ली गयी तो काटूनों में 172 किलो अवैध डोडा चूरा भरा था। जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी तस्कर अमन खान (24) को गिरफ्तार कर लिया गया है।सं.सुनील.श्रवण वार्ता