राज्य » राजस्थानPosted at: May 21 2025 1:58PM श्रेयस अय्यर ने रणथम्भौर टाइगर रिजर्व का किया भ्रमणभरतपुर 21 मई (वार्ता) भारतीय क्रिकेटर एवं किंग्स इलेवन, पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सवाई माधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में पहुंचकर वहां के नजारे का लुत्फ उठाया।वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपनी दो दिन की निजी यात्रा के दौरान अय्यर ने रणथम्भौर के जोन नंबर दो और तीन में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने के साथ ही रणथम्भौर की प्राकृतिक सुंदरता को निहारा और बाघिन को अठखेलियां करते हुए देखा। उन्हें जोन नंबर दो में बाघिन रिद्धि एवं उसके शावकों और बाघिन ऐरोहेड के शावकों के दीदार हुये। यहां बाघिन को अठखेलियां करते देखकर अय्यर खासे रोमांचित नजर आये।गौरतलब है कि प्रख्यात भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित अनेक नामी-गिरामी हस्तियां रणथम्भौर में टाइगर सफारी कर लुत्फ उठा चुकी हैं।सं.रामसिंह.श्रवणवार्ता