राज्य » राजस्थानPosted at: May 21 2025 2:23PM एक लाख रूपये का ईनामी बदमाश हरियाणा से गिरफ्तारजयपुर 21 मई (वार्ता) राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पुलिस मुख्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब छह साल पहले बहरोड थाने पर एक-47 एवं अन्य अत्याधुनिक हथियारों से हमला कर हवालात में बंद कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को भगाने के मामले में फरार चल रहे उसके साथी गैंगस्टर राजवीर गुर्जर उर्फ लारा को हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ एवं अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि इस बदमाश को पकड़ने के लिए चलाये गये ऑपरेशन लारा के दौरान एजीटीएफ ने गैंगस्टर राजवीर को रेवाडी से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। अनुसंधान के दौरान एके 56 रायफल मय डबल मैग्जीन एवं सात कारतूस बरामद किये गये। श्री एमएन ने बताया कि बदमाश ने गत करीब छह वर्षों के दौरान लगभग 18-20 राज्यों विजय नगर कर्नाटक, कोल्हापुर, नासिक महाराष्ट्र, गोवा, प्रयागराज उत्तरप्रदेश, हरियाणा एवं दिल्ली के विभिन्न जिलों में अपनी पहचान छुपाते हुए फरारी काटी है। इस दौरान इसने अनेक बार भेष बदला एवं दक्षिणी भारत में विभिन्न अखाड़ों में रहा ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके। अधिकतर समय बसों एवं ट्रेनों में लम्बी-लम्बी यात्राएं अलग-अलग नामों से की। किसी भी स्थान पर लम्बे समय तक नहीं रहा। उन्होंने बताया कि फरारी के दौरान मुल्जिम ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कभी भी मोबाईल और सोशल मीडिया अकाउन्ट का उपयोग नहीं किया। अपने परिवार, रिश्तेदार एवं सभी साथियों से सम्पर्क तोड़ एकाकी जीवन व्यतीत कर रहा था। आरोपी गैंगस्टर राजवीर उर्फ लारा गंभीर प्रवृति के अपराध करने का आदी रहा है। इसके खिलाफ हरियाणा के महेन्द्रगढ में पूर्व से हत्या एवं मारपीट के प्रकरण दर्ज है, जिसमें हत्या के प्रकरण में जमानत पर चल रहा है।जोरावार्ता