Monday, Jun 23 2025 | Time 17:57 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर टाइगर की चहलकदमी से श्रद्धालुओं में भय

भरतपुर 21 मई (वार्ता) राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बुधवार सुबह से ही टाइगर
की चहलकदमी से यहां आने वाले श्रद्धालुओं में भय व्याप्त है।
रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से टाइगर की लगातार चहलकदमी से श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खतरा मंडराता देख वन विभाग ने बाघिन सुल्ताना की निगरानी बढ़ा दी थी, लेकिन एक बार फिर रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर सुबह से ही बाघिन सुल्ताना की चहलकदमी से गणेश धाम आ जा रहे श्रद्धालु सहमे हुए हैं।
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौपाहिया वाहनों में सवार त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले यात्रियों ने
आज सुबह से दोपहर तक टाइगर की चहलकदमी को अपने मोबाइल फोन कैमरों में कैद किया।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता