राज्य » राजस्थानPosted at: May 21 2025 4:13PM कार एवं ट्रक की भिडन्त में तीन लाेगों की मौतजयपुर 21 मई (वार्ता) राजस्थान में जयपुर जिले के रायसर थाना क्षेत्र में बुधवार को कार और ट्रक के टकराने पर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गये। पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह यादव ने बताया कि दौसा-मनोहरपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर रायसर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। घटना में टायर फट जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर सामने आ रही कार से टकरा गई। हादसे में कार में सवार हरदोई निवासी राहुल (36), उसका भाई पारूल (32) और उसकी मां ललिता देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि राहुल की पत्नी विद्या (29) एवं उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे में घायलों को उपचार के लिए निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार ये लोग सीकर जिले में स्थित खाटुश्याम मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। रामसिंह जोरावार्ता