राज्य » राजस्थानPosted at: May 21 2025 8:50PM कैदी ने बैरक में फांसी लगाकर की आत्महत्याभरतपुर, 21 मई (वार्ता) राजस्थान में भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में अभी हाल ही में फरार हुए कैदी ने बुधवार को जेल की बैरक में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैदी राजवीर पांच मई को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड से फरार हो गया था। उसे मंगलवार को ही करौली पुलिस ने गिरफ्तार करके भरतपुर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जेल में दोपहर में उसने फांसी लगा ली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच बिठाई गई है। वह दुष्कर्म के मामले में विचाराधीन कैदी था।सं.सुनील.संजयवार्ता