Sunday, Jun 15 2025 | Time 04:10 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में प्रचंड गर्मी का कहर जारी, गंगानगर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पार पहुंचा

जयपुर 21 मई (वार्ता) राजस्थान में भीषण गर्मी एवं लू का कहर जारी हैं और बुधवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया जिससे लोग बेहाल नजर आये।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 47़ 6 श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया। इसी तरह
झुंझुनूं के पिलानी में भी अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियसन के पार पहुंच गया जहां अधिकतम तापमान 47़ 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह चुरु में 46़ 8, बीकानेर में 46़ 3 कोटा में 45़ 8 जैसलमेर में 45़ 4 एवं राजधानी जयपुर में 44़ 8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। इसके अलावा अन्य कई शहरो में भी अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।
प्रचंड गर्मी एवं तेज लू के कारण जयपुर सहित कई शहरों में दोपहर में सड़के सूनी सूनी नजर आई और लोग सिर एवं मुंह कपड़े से ढक कर घर निकले ताकि तेज गर्मी से बचा जा सके। हालांकि जयपुर में नगर निगम ने कई जगहों पर सड़कों पर पानी की बौछार की लेकिन गर्मी इतनी तेज थी कि इससे कोई ज्यादा राहत नहीं मिल पाई।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक राधेश्याम के अनुसार आगामी 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने एवं 21-23 मई को बीकानेर संभाग एवं शेखावती क्षेत्र में कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री सेल्सियस रहने एवं तेज लू चलने की प्रबल संभावना हैं।
उन्होंने बताया कि उदयपुर-कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी, हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी 24 से 26 मई के दौरान कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर भरतपुर बीकानेर संभाग में 22-23 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन एवं आंधी चलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 25-26 मई को तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट आने की संभावना से प्रचंड गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना हैं।
जोरा
वार्ता