राज्य » राजस्थानPosted at: May 22 2025 10:04AM ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में शुक्रवार को जयपुर में होगा ‘सिन्दूर शौर्य-मातृशक्ति शृंखला’ कार्यक्रमजयपुर, 22 मई (वार्ता) भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दुश्मन को करारा जवाब देने वाले ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राजधानी जयपुर में शुक्रवार को ‘सिन्दूर शौर्य- मातृशक्ति शृंखला’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजक प्रीति ने बताया कि यह कार्यक्रम 23 मई को सायं साढ़े पांच बजे आयोजित होगा। जिसमें मातृशक्ति की भागीदारी के साथ सेना के शौर्य को नमन किया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा से अमर जवान ज्योति तक पैदल मार्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद मातृशक्ति द्वारा एक शृंखला बनाई जाएगी और पाकिस्तान हमले में बलिदान एवं शहीद हुए नागरिकों एवं जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सर्व समाज मातृशक्ति की ओर से आयोजित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं के भाग लेने की संभावना है। जोरावार्ता