राज्य » राजस्थानPosted at: May 22 2025 1:44PM मोबाइल फोन लूट के आरोपी दो बदमाश गिरफ्तारअलवर 22 मई (वार्ता) राजस्थान में अलवर शहर कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को मोबाइल फोन लूट की वारदात में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुये उनसे लूट के दो माेबाइल बरामद किये। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के विकास पथ निवासी लवकेश अरोड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, वह अपने घर के बाहर टहल रहा था, तभी दो युवक प्लैटिना मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसके हाथ से सैमसंग मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए बदमाशों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अभिनव गोयल उर्फ अभी निवासी स्वर्ग रोड तथा आकाश शर्मा उर्फ गोलू निवासी स्वर्ग रोड शामिल हैं।पुलिस ने दोनों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सं.रामसिंह.श्रवण वार्ता