राज्य » राजस्थानPosted at: May 22 2025 3:43PM भरतपुर संभाग में तेज आंधी, हल्की बारिश से भारी नुकसानभरतपुर 22 मई (वार्ता) राजस्थान के भरतपुर संभाग में बुधवार रात आयी तेज आंधी और हल्की बारिश के दौरान कई जिलों में भारी नुकसान होने की जानकारियां प्राप्त हुई हैं।संभाग के भरतपुर जिले में लोगों के टीन टप्पडो के साथ बड़ी संख्या में विद्युत खम्भे एवं वृक्ष धराशाही हो गये, वही करौली में इस तेज अंधड़ और हल्की बारिश के दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण मंडरायल स्थित 33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन के दोनों ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी। सब-स्टेशन पर तैनात बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आनन फानन में जलते जीएसएस से भाग कर अपनी जान बचाई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बिजली विभाग की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग की वजह से मंडरायल और आस पास के क्षेत्रों में पूरी रात बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी, जिसे बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।इसी दौरान, अंधड़ के कारण रोधई स्थित एक अन्य जीएसएस पर विद्युत टॉवर झुक गये हैं। इससे वहां भी बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। विभागीय अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।सं.रामसिंह.श्रवण वार्ता