राज्य » राजस्थानPosted at: May 22 2025 4:08PM प्रधानमंत्री ने देशनोक में करणी माता मन्दिर में किए दर्शनबीकानेर, 22 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को सुबह अपनी बीकानेर यात्रा के दौरान देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणीमाता मन्दिर में दर्शन किए और देश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। श्री मोदी ने मन्दिर में माता की आरती उतारी तथा मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने मन्दिर में दर्शन कर प्रसाद भी चढ़ाया। इस दौरान प्रधानमंत्री को मन्दिर पुजारी ने माता के आशीर्वाद स्वरूप तिलक लगाया। मन्दिर ट्रस्ट द्वारा श्री मोदी को स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। श्री मोदी पहली बार करणी माता मंदिर आये हैं और देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो करणी माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। श्री मोदी राजस्थान की अपनी एक दिवसीय यात्रा के तहत सुबह करीब दस बजे बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर पहुंचे और वह हेलीकॉप्टर से देशनोक पहुंचे और यहां करणी माता मंदिर में दर्शन के बाद देशनोक रेलवे पर बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और देश को इसकी सौगात दी। उन्होंने इस दौरान बच्चों से मुलाकात भी की और बच्चों द्वारा बनाई पेटिंग्स की सराहना की। इस दौरान बच्चों ने भारत माता की जयघोष से परिसर को गुंजायमान कर दिया। प्रधानमंत्री ने स्टेशन परिसर में शहीदों के सम्मान में प्रदर्शनी गैलेरी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर श्री बागडे, श्री शर्मा, श्री मेघवाल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन एवं बच्चे मौजूद थे। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया। श्री मोदी ने 26 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया और जनसभा को संबोधित किया। जोरावार्ता