राज्य » राजस्थानPosted at: May 22 2025 5:17PM राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का लोकार्पणअलवर 22 मई (वार्ता) रेलवे की अमृत भारत योजना के तहत अलवर के राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुए पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर से वर्चुअली उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवर सहित रेलवे के आला-अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री यादव ने शहीदों की वीरांगनाओं एवं परिजनों को सम्मानित किया। श्री यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में एक आधुनिक और संकल्पित भारत आगे बढ़ रहा है, जो देश में किसी भी आतंकवाद हमला होगा, तो उसका माकूल जवाब देना जानता है। श्री यादव ने कहा, “ हमारी यह धरती वीरों की धरती है, जहां पर सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों में जाने की परंपरा है।” उन्होंने कहा कि आज राजगढ़ एवं गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का विकास और पुननिर्माण हो रहा है। पिछले दिनों रेलवे में सुविधाओं की दृष्टि से काफी रेलगाड़ियां रुकवाई हैं, लेकिन राजगढ़ वालों के मन की संतुष्टि नहीं हुई। जल्द ही राजगढ़ वालों के मन के हिसाब से कार्य होगा। उन्होेंने कहा कि इसके अलावा अलवर जिले का राजगढ़ नगरपालिका क्षेत्र करीब 100 वर्ष पुराना है। पिछले कुछ दिनों पहले पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना (ईआरसीपी) का लोकार्पण हुआ था। उस समय राजगढ़ का नाम डीपीआर में नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री ने नयी डीपीआर में राजगढ़ का नाम जोड़ा है। सं.रामसिंह.श्रवण वार्ता