राज्य » राजस्थानPosted at: May 22 2025 6:46PM उदयपुर में एवीएनएल ने विद्युत चोरी के 62 प्रकरण दर्ज कर 15 लाख रु जुर्माना लगायाउदयपुर 22 मई (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर शहर में दीवान शाह कॉलोनी में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीएनएल) ने अधीक्षण अभियंता के. आर. मीना के निर्देशन में सघन कार्रवाई करते हुए विद्युत चोरी के 62 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें लगभग 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। श्री मीना ने बताया कि दीवान शाह कॉलोनी, खांजी पीर क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन लेकर विद्युत चोरी की शिकायतें मिल रही थी। इस पर सतर्कता टीम द्वारा आज दलबल के साथ पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ तथा ऐसे उपभोक्ता जिनके मीटर हैं लेकिन कई उपकरण अवैध कनेक्शनों से चला रखे हैं, उनके खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही लगातार की जाएगी ताकि विद्युत चोरी पर नकेल कसी जा सके और छीजत में कमी आ सके।रामसिंह.श्रवण वार्ता