राज्य » राजस्थानPosted at: May 22 2025 7:32PM राजस्थान आदिवासी संघ का 59वां स्थापना दिवस मनायाडूंगरपुर 22 मई (वार्ता) राजस्थान आदिवासी संघ का 59वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को यहां वागड़ गांधी वाटिका हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि संघ को बनाने वाले दिवंगत हीरालाल अहारी आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें और उनका यह संगठन हमारे बीच में है। श्री घोघरा ने कहा कि हमारे आदिवासी समाज में राणा पूजा, बिरसा मुंडा, कालीबाई, सेंगा भाई जैसे महापुरुष पैदा हुए, जिन्होंने देश दुनिया में आदिवासी समाज का नाम रोशन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपत सिंह भगोरा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान आदिवासी महासमिति के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल परमार, भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) संस्थापक सदस्य कांतिभाई रोत, पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा, अति विशिष्ठ अतिथि आदिवासी एकता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष मोगजी भगोरा, पाल महासभा के विजयपाल गमेती, जनाधिकार एकामंच के गौतमलाल डामोर थे। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के धार्मिक, सामाजिक एवं शादी ब्याह के कार्यक्रमों में फिजूल खर्च रोकने के लिए समस्त जिलों के सुझाव अनुसार एकरूपता बनाकर उसकी पालना सुनिश्चित करने एवं जनजाति उपयोजना क्षेत्र में ग्रेड़ एक से नौ तक एवं मेडिकल की तर्ज पर राज्य प्रशासनिक अधीनस्थ सेवा में 5.5 प्रतिशत पृथक से आरक्षण की व्यवस्था लागू करने एवं क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी लोग वागड़ गांधी वाटिका हॉल से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जनजाति उपयोजना क्षेत्र में पूर्ण शराबबंदी एवं प्रशासनिक सेवा में 5.5 प्रतिशत पृथक आरक्षण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।रामसिंह.श्रवण वार्ता