राज्य » राजस्थानPosted at: May 22 2025 10:04PM नहरी क्षेत्र के किसान नहरों से पानी की गंभीर किल्लत का कर रहे है सामना-जूलीजयपुर 22 मई (वार्ता) राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नहरी क्षेत्र के किसानों को पानी नहीं मिलने के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सिंचाई व्यवस्था से पानी नहीं मिलने से हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के किसान खरीफ की बुवाई के लिए नहरों से पानी की गंभीर किल्लत का सामना कर रहे हैं जो प्रदेश के अन्नदाता के साथ अन्याय है। श्री जूली ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कहा कि इन जिलों की गंगनहर, आईजीएनपी और भाखड़ा नहर जैसी प्रमुख सिंचाई व्यवस्थाओं से किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है जो कि राजस्थान के अन्नदाता के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने डेढ़ महीने पहले गंगानगर-हनुमानगढ़ दौरे में किसानों से वादा किया था कि 3400 करोड़ की लागत से आईजीएनपी के सुदृढ़ीकरण के काम कराए जायेंगे और नहरों की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा लेकिन आज किसान नहरों की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश का मुखिया जनता से कोई वादा करता है तो जनता उसे केवल शब्द नहीं समझती है। वो समझती है कि यह सरकार का एक वचन है। मुख्यमंत्री ने इस वचन और अन्नदाता के विश्वास को तोड़ा है, उनकी उम्मीदों को बिखेरा है जो इस गरिमामयी पद की मर्यादा के विपरीत है। श्री जूली ने मुख्यमंत्री से इन किसानों के साथ न्याय करने और नहरों को खुलवाने का तत्काल आदेश देन का आग्रह किया ताकि किसान बुवाई कर सके। जोरावार्ता