राज्य » राजस्थानPosted at: May 22 2025 11:56PM महिला की तेजधार वाले हथियार से हत्याश्रीगंगानगर, 22 मई (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के दूरवर्ती रावला थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला की तेजधार वाले हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चक 7- केएनडी में सुबह करीब आठ बजे सर्वजीतकौर रामगढ़िया (45) की आपसी विवाद में धारदार हथियारों से हत्या कर दी गयी। हत्या करने का आरोप महिला के जेठ और उसके दो पुत्रों पर लगाया गया है। पुलिस ने दोपहर बाद सर्वजीतकौर रामगढ़िया (45) की लाश पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों के सुपुर्द कर दी। पुलिस ने बताया कि सर्वजीतकौर के पति जसविंदरसिंह ने जसकरणसिंह औरउसके दो पुत्रों अर्शदीपसिंह एवं आकाशदीपसिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है।सं सुनील, संतोष वार्ता