Wednesday, Nov 19 2025 | Time 16:01 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 12वीं

अजमेर, 22 मई (वार्ता) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने गुरुवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया।
इस बार बोर्ड ने विज्ञान, कॉमर्स और कला तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया। साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया। परिणामों की घोषणा नागौर से वर्चुअल माध्यम से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की, जबकि बोर्ड कार्यालय अजमेर में बोर्ड प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
विज्ञान वर्ग का परिणाम 98.43 प्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में कुल दो लाख 73 हजार 915 छात्र पंजीकृत हुए थे, जिनमें से दो लाख 72 हजार 138 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से दो लाख 67 हजार 864 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। इस संकाय का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.43 प्रतिशत रहा। छात्रों का परिणाम 98.07 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 99.02 प्रतिशत रहा। इस वर्ग में प्रीती ने सर्वाधिक 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार कॉमर्स वर्ग में इस बार रिकॉर्ड 99.07 प्रतिशत परिणाम रहा। इस संकाय में कुल 28 हजार 248 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 28 हजार 10 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 27 हजार 750 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए। छात्रों का परिणाम 99.27 और छात्राओं का परिणाम 98.97 प्रतिशत रहा।
इस वर्ग में अनुप्रिया, प्रगति, प्रियंका और उर्मिला ने 99.60 प्रतशित अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
कला वर्ग में भी परिणाम 97.78 प्रतिशत रहा। राज्य में सबसे अधिक परीक्षार्थी कला संकाय में पंजीकृत थे। कुल पांच लाख 87 हजार 444 छात्रों में से पांच लाख 78 हजार 164 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से पांच लाख 65 हजार 346 छात्र सफल घोषित किए गए, जिससे उत्तीर्ण प्रतिशत 97.78 प्रतिशत रहा। छात्रों का प्रतिशत 97.09 और छात्राओं का 98.42 प्रतिशत रहा। इस संकाय मे अनुप्रिया, प्रगति, प्रियंका और उर्मिला ने 99.60% अंक प्राप्त किये।
बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के अनुसार वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 97.76 प्रतिशत रहा। इसमें कुल 3907 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। जिसमें से 3847 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें छात्रो का उतीर्णता प्रतिशत 96.73 और छात्राओं का 98.68 प्रतिशत रहा‌। इस परिणाम में सोनू 99.80 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रथम स्थान पर रहीं।
सुनील, संतोष
वार्ता
More News

कार की चपेट में आने से पुत्र को बचाने के प्रयास में वन अधिकारी की मौत

19 Nov 2025 | 3:15 PM

अलवर, 19 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर के अरावली थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह भ्रमण पर निकले एक वन अधिकारी की अपने पुत्र को बचाने के प्रयास में कार की चपेट में आने से मौत हो गयी।.

see more..

छात्र के आत्महत्या करने से आक्रोशित परिजन, ग्रामीणों ने किया थाने के सामने प्रदर्शन

19 Nov 2025 | 2:51 PM

भरतपुर, 19 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में करौली जिले के गुढ़ाचंद्रजी थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय के नौवीं कक्षा के छात्र के मंगलवार शाम को घर के पीछे एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने से आक्रोशित परिजनों सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन करके आरोपी शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधक की गिरफ्तार की मांग की। .

see more..

रणथम्भौर में गणेश मार्ग पर अचानक बाघ के आने से श्रद्धालुओं में हडकंप

19 Nov 2025 | 1:32 PM

भरतपुर, 19 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बुधवार को सुबह अचानक बाघ के आने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। .

see more..

कोटा–मंदसौर–कोटा एक्सप्रेस में तीन डिब्बे बढ़ाये गये

19 Nov 2025 | 1:29 PM

कोटा, 19 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में यात्रियों की सुविधा एवं यात्री भार को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने गाड़ी संख्या 19816-19815 कोटा–मंदसौर–कोटा रेलगाड़ी में तीन डिब्बे स्थाई रूप से बढ़ा दिये हैं। .

see more..

श्रीगंगानगर में 21 फुट ऊंची हनुमान गदा का भव्य स्वागत

19 Nov 2025 | 1:27 PM

श्रीगंगानगर, 19 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में कंचन सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा आयोजित एक अनोखी और पवित्र भारत भ्रमण यात्रा के तहत 21 फुट लंबी और 1001 किलोग्राम वजन वाली अष्टधातु से निर्मित हनुमान गदा का मंगलवार रात श्रीगंगानगर पहुंचने पर स्थानीय श्रद्धालुओं ने भव्य और भावपूर्ण स्वागत किया। .

see more..