राज्य » राजस्थानPosted at: May 23 2025 12:07AM अवैध खनन करते एक जेसीबी सहित 10 वाहन पकड़ेजयपुर, 22 मई (वार्ता) राजस्थान में जयपुर में खान विभाग के दल ने अचरोल, जोबनेर, भांकरोटा, रायसर और सेज क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी सहित 10 वाहन जब्त किए हैं। खनिज अभियंता श्याम कापड़ी ने गुरुवार को बताया कि खनिज चुनाई पत्थर के दो ट्रैक्टर ट्रोली अचरोल थाना क्षेत्र में, दाे ट्रैक्टर ट्राली जोबनेर थाना क्षेत्र में, दो डंपर गिट्टी भाँकरोटा दूदू क्षेत्र में, स्टोन खनन में लिप्त एक जेसीबी मेसेनरी रायसर थाना क्षेत्र में, एक ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी सेज थाना क्षेत्र में और एक डंपर बजरी एवं एक डंपर गिट्टी भांकरोटा थाना क्षेत्र में ज़ब्त करके संबंधित थानों को सौंप दिये गये हैं। सुनील, संतोष वार्ता